कुदरहा, बस्तीः (अजमत अली) विकास खंड के जिभियांव गांव निवासी राम चन्दर उर्फ चंद्रभान 45 पुत्र गजराज शनिवार को सुबह भैंस खरीद कर घर लाये। पिकअप से भैंस उतार रहे थे कि अचानक भैंस गिर गयी उसके बचाव में रामचंदर पिकअप पर चढ़ गए और भैंस को खड़ा करने का प्रयास करते समय उनका पैर फिसल गया। वो सर के बल नीचे गिर पड़े जिससे उनके सर और गर्दन में गंभीर चोटे आयी।
आनन फानन में परिवार के लोग उनको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा लेकर पहुँचे जहा डॉक्टरों ने हालात को गंभीर देखते हुए बस्ती रेफर कर दिया। वहां पर भी डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में एक निजी चिकित्सक के यहाँ जांच के दौरान रात में 9 बजे उनकी मृत्यु हो गयी। चंद्रभान तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। घर पर ही रहकर वह खेती का कार्य करते थे। उनके तीन पुत्र दो पुत्रियां हैं। कमाऊ पूत होने के नाते परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।